IDBI बैंक ने ग्राहकों को किया सावधान, बताया कैसे खाते से हो रही है पैसों की चोरी

By: Pinki Mon, 19 Oct 2020 12:18:51

IDBI बैंक ने ग्राहकों को किया सावधान, बताया कैसे खाते से हो रही है पैसों की चोरी

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन करते वक्त बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि बैंक की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर जालसाज आपके खाते की निजी जानकारियां चुराकर आपके खाते से पैसों को निकाल सकते हैं। आईडीबीआई एक सरकारी बैंक था, जो 1964 में देश में बना था। LIC ने IDBI में 21000 करोड़ रुपये का निवेश करके 51% हिस्सेदारी ख़रीदी थी। इसके बाद LIC और सरकार ने मिलकर 9300 करोड़ रुपये IDBI बैंक को दिये थे। बता दें कि IDBI Bank में LIC की 51% और सरकार की 47% हिस्सेदारी है।

IDBI बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमेज शेयर करके बताया है कि जालसाजों ने IDBI बैंक के फोंट और उसके कलर जैसे लोगो के साथ एक वेबसाइट बनाई है। जिसका नाम IBDI बैंक है। लेकिन आमतौर पर देखने पर वो समझ नहीं आती है। इसीलिए वेबसाइट पर पहुंचने के लिए हमेशा IDBI बैंक की टाइप करें।

फ्रॉड से बचने के तरीके-

- अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें

- फोन पर आने वाले OTP, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आईडी और पिन की डिटेल किसी दूसरे के साथ शेयर न करें

- सिम स्वैप या स्पूफिंग जैसे फ्रॉड से बचने के लिए अपने बैंकिंग डिटेल किसी भी नंबर पर शेयर न करें

- सिक्योर पेमेंट गेटवे के जरिए पेमेंट करें

- सोशल मीडिया पर किसी तरह की ट्रांजैक्शन डिटेल (Transaction Detail) शेयर न करें

- अगर आपके बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्‍शन या फ्रॉड (Fraud) हुआ है तो आप तुरंत इसकी सूचना संबंधित बैंक (Bank) को दें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com